Thursday, April 22, 2010




रोमांचकरी यात्रा
कांगड़ा जिला के शाहपुर से १० कि.मी. कि दुरी पर तल माता का ऐतिहासिक मंदिर है ! दूर-दूर से यात्री माता के दर्शन के लिए यहाँ आते हैं ! यहाँ से २ कि.मी कि दुरी पर रीड़-कमार गाँव में वन विभाग का विश्राम गृह भी है ! रीड़-कमार से 8 k.m. कि दुरी पर बोह गाँव में पन-बिजली परियाजना का काम चला हुआ है ! बोह से 4 k.m. कि पैदल यात्रा तय करने के बाद हम गड्घुन गाँव में पहुंचाते हैं ! यहाँ पर लाहौल के प्रसिद्ध देवता केलंग देव का मंदिर है ! हर महीने कि संक्रांति को विशेष पूजा होती है ! यहाँ से 1 k.m. कि दुरी पर "खबरू " में 90 मीटर ऊँचा झरना गिरता है ! झरना के पास भगवन शिव का प्राचीन मंदिर भी है ! झरने में नहाने का विशेष धार्मिक महत्त्व है ! यहाँ पर नहाना मणिमहेश में नहाने के बराबर माना जाता है !
कांगड़ा पोलिटेक्निक के छात्र ने 25 मार्च को इस सुन्दर जगह को देखने का मन बनाया ! और 01 अप्रैल को 15 छात्र अपनी यात्रा पर खबरू झरने कि ओर शाम 05 बजे निकल पड़े ! और रास्ते में रात होने पर बोह गाँव में ही अशोक जी,जो पास के ही एक गाँव में शिक्षक हैं के घर पर रुक गए ! सुबह 06:00 बजे ये छात्र अपने अगले पड़ाव कि ओर निकल पड़े ! और सुबह 08:00 बजे झरने पर पहुँच गए ! झरने पर पहुँच कर ये खूब नहाए , भरपूर मस्ती कि !और एक छोटा सा group-discussion में भी सब ने बड़-चढ़ कर भाग लिया ! इसी तरह सब छात्र दोपहर 01:०० बजे कांगड़ा के लिए वापिस चल पड़े ! ये यात्रा इन सब के लिए बेहद यादगार रही !

No comments:

Post a Comment